Nov 21, 2024
HIMACHAL

कोविड वैक्सीन: 12 से लेकर सभी आयु वर्ग के लिए जायकॉव-डी की डेढ़ लाख डोज जारी

कोविड वैक्सीन: 12 से लेकर सभी आयु वर्ग के लिए जायकॉव-डी की डेढ़ लाख डोज जारी

न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब

 

कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर के खतरे के बीच सेंट्रल ड्रग लैबोरेटरी (सीडीएल) कसौली ने कैडिला जायकॉव-डी वैक्सीन की 1.50 लाख डोज जारी कर दी है। इससे पहले संस्थान ने वैक्सीन के एक बैच यानी एक लाख से अधिक डोज को जांच के बाद मान्यता दे दी थी। कंपनी अब इस वैक्सीन को देश के विभिन्न बाजारों में उतारेगी। खास बात यह है कि जायकॉव-डी वैक्सीन 12 साल से लेकर सभी आयु वर्ग पर कारगर होगी।

यह वैक्सीन बच्चों के लिए पहला और अब तक का तीसरा भारतीय टीका होगा। अब कंपनी की ओर से डीएनए आधारित कोरोना वैक्सीन के रिलीज हुए डोज बाजार में उतारे जाएंगे। यह तीन डोज वाला टीका है। पहली डोज लेने के 28वें दिन दूसरी और 56वें दिन तीसरी डोज लेनी होगी।
विज्ञापन

 

गौर रहे कि बीते दिनों वैक्सीन के चार बैच लैब पहुंचे थे। परीक्षण के बाद सीडीएल कसौली से लगभग 1.50 लाख डोज के तीन बैच रिलीज कर दिए हैं। दूसरे चरण के लिए अन्य बैच पर परीक्षण शुरू हो गया है। सीडीएल कसौली ने बाकायदा अपनी वेबसाइट में इसकी पुष्टि की है।

इससे पहले जायडस कैडिला कंपनी सीडीएल कसौली में क्लीनिकल ट्रायल के लिए बैच लगातार भेज रही थी। यह बैच परीक्षण में खरे उतरे, जिसके बाद कंपनी ने ड्रग्स कंट्रोलर जरनल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) से वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मांगी। मंजूरी के बाद कंपनी ने वैक्सीन बाजार में उतारने के लिए चार बैच सीडीएल भेजे थे। जहां से अब तीन बैच को मंजूरी मिली है और कंपनी अब वैक्सीन को बढ़ाकर लगातार बैच जांच के लिए भेजेगी।

सीडीएल ने जारी की 118 करोड़ से अधिक डोज
भारत में वैक्सीन रफ्तार में तेजी लाते हुए सीडीएल कसौली ने विभिन्न वैक्सीन के करीब 118 करोड़ 61 लाख 50 हजार डोज रिलीज कर दिए हैं। इनमें कोविशील्ड के 104.8 करोड, कोवैक्सीन के 13.6 करोड़ , स्पूतनिक-वी की 20 लाख और जायकॉव-डी की करीब डेढ़ लाख डोज शामिल हैं।

 

Originally posted 2021-10-23 22:34:17.