Sep 20, 2024
LOCAL NEWS

ऐतिहासिक शिव मंदिर डोरियोंवाला में संगीतमय भजन एवं कथा, कल भंडारा

शिव मंदिर डोरियोंवाला में आज शिवरात्रि पर्व पर संगीतमय भजन एवं कथा, कल विशाल भंडारा:सुमेर चंद

न्यूज़ देशआदेश

पांवटा साहिब: फूलपुर शमशेरगढ़ के तहत शिव मंदिर डोरियोंवाला में आज मंगलवार 1 मार्च को शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर संगीतमय भजन तथा कथा का आयोजन शुरू हो चुका है। कल बुधवार 2 मार्च दोपहर को विशाल भंडारा वितरण होगा।

 

यह जानकारी शिव मंदिर डोरियोंवाला कमेटी प्रधान अमरजीत सिंह, सुमेर चंद आदि ने दी। उन्होंने बताया कि आज सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक शिव प्रसाद के साथ जलेबी प्रसाद विरतण होगा। वहीं शिव का गुणगान एवं जागरण भी चलता रहगा। अगले दिन बुधवार दोपहर 12 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक विशाल भंडार का आयोजन किया जाएगा।

Originally posted 2022-03-01 00:54:38.