बिजली कट लगने से किसान, बागवान और ग्रामीण परेशान : किरनेश जंग
बिजली कट लगने से किसान, बागवान और ग्रामीण परेशान : किरनेश जंग
पांवटा में बिजली संकट भाजपा सरकार की दूरदर्शिता के न होने का नतीजा: अश्वनी शर्मा
न्यूज़ देश आदेश
उपमंडल पांवटा में बना बिजली संकट भाजपा सरकार की दूरदर्शिता के न होने का नतीजा है। गर्मी हर साल होती है लेकिन इसके लिए पहले से तैयारी न करना सरकार का जनविरोधी नजरिया दिखाता है।
गर्मी की शुरुआत में ही पूरे पांवटा समेत प्रदेश में बिजली कटों से हाहाकार मचा है तो आने वाले दिनों में हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं।
यह बात पांवटा कांग्रेस ब्लॉक के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा एवं पूर्व विधायक किरनेश जंग चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि ऊर्जामंत्री की पॉवर और भाजपा की सरकार बिजली व्यवस्था बनाएं रखने में फिसड्डी साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि इस समय पांवटा का शहरी व ग्रामीण और औद्योगिक क्षेत्र बिजली कटों से अछूता नहीं है। गांवों में गेहूं कटाई का सीजन चल रहा है और दिनभर खेत में मेहनत के बाद रात को किसान अपने घर में बिजली न होने से दो घड़ी चैन से सो भी नहीं पा रहे हैं। यही हाल शहरों में है।
इतना ही नहीं उन्होंने ऊर्जा मंत्री पर वार करते हुए कहा कि ऊर्जामंत्री एवं भाजपा नेता सत्ता के नशे में चूर है। ना तो घरेलू उपयोगकर्ताओं को बिजली मिल रही है ना ही फैक्ट्रियों को।
वह कमर्शियल पुरपोज के लोगों को बिजली आपूर्ति की जा रही है। गर्मी का मौसम है और बिजली के कटों से जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है।
जब मंत्री अपने पांवटा विधानसभा क्षेत्र मैं बिजली उपलब्ध कराने में असफल है। तो हिमाचल के अन्य क्षेत्रों का क्या हाल होगा यह तो भगवान ही मालिक है। उन्होंने कहा कि इस समय महंगाई चरम सीमा पर है। भ्रष्टाचार खूब फल-फूल रहा है। माफिया राज चला हुआ है और मंत्री अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में पांवटा की जनता इनको इसका जवाब जरूर देगी।