रामपुरघाट मे अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कारवाई, 7 ट्रैक्टर जब्त 1.06 लाख जुर्माना
रामपुरघाट मे अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कारवाई, 7 ट्रैक्टर जब्त 1.06 लाख जुर्माना
– रामपुरघाट मे अवैध खनन करते हुए 7 ट्रैक्टरों को वन विभागीय टीम ने जब्त कर ट्रैक्टर चालकों से जुर्माना वसूला ।
न्यूज़ देशआदेश
वनमंडल के रामपुर घाट वन क्षेत्र मे अंडर-ट्रेनिंग ए.सी.एफ आदित्य शर्मा के नेतृत्व मे 8 सदस्यीय विभागीय टीम ने अल-सुबह छापामार कारवाई की।
-टीम मे वनरक्षक दीपराम, अनिल, रतन, प्रवीण, सीमा, कपिल व वनकर्मी कीर्तन शामिल रहे। टीम ने कारवाई करते हुए यमुना नदी मे अवैध खनन कर रहे 6 ट्रैक्टरों को सीज़ किया।
– कुछ ट्रैक्टर चालकों द्वारा माईनिंग लीज़ संबंधी विभ्रान्ति उत्पन्न करने का प्रयास करने के कारण मौके पर खनन विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया जिन्होने खननकर्ताओं के माईनिंग लीज़ से काफी बाहर होने की पुष्टि की।
– वही रामपुर घाट मे ही एक अन्य क्षेत्र मे की गयी कारवाई मे अवैध खनन करते एक ट्रैक्टर पर रू 15000 जुर्माना किया गया।
-अवैध खनन पर वन विभाग की लगातार कारवाई जारी।