Dec 1, 2024
LOCAL NEWS

लाई जंगल में अवैध शराब की छह भट्ठियां और 1900 लीटर लाहन नष्ट

लाई जंगल में अवैध शराब की छह भट्ठियां और 1900 लीटर लाहन नष्ट

 

न्यूज़ देश आदेश

 

पांवटा साहिब के लाई के जंगल में वन विभाग की टीम ने अवैध शराब की चलती छह भट्ठियां और 1900 लीटर लाहन नष्ट की। वन विभाग की कार्रवाई से अवैध शराब माफिया में दिन भर हड़कंप मचा रहा।

मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग को शिकायतें मिल रहीं थीं कि पांवटा साहिब के लाई के जंगलों में फिर से बड़े पैमाने पर अवैध शराब तैयार की जा रही है। पांवटा साहिब वनमंडल में अंडर ट्रेनिंग एसीएफ आदित्य शर्मा के नेतृत्व में वनरक्षक मनीषा, अनिता, रतन, संदीप व वनकर्मी बलबीर और हरिचंद की टीम ने लाई के जंगल में छापामारी की।

इस दौरान जंगल में आधा दर्जन चलती अवैध शराब की भट्ठियों के दस ड्रमों में अवैध कच्ची शराब तैयार की जा रही थी। वन विभाग की टीम ने इन भट्ठियों समेत 1900 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया। वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही शराब माफिया मौके से फरार हो गए।

वन विभाग पांवटा साहिब के डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई की है। इस दौरान अवैध शराब की भट्ठियों समेत लाहन को नष्ट कर दिया गया। अवैध शराब माफिया के खिलाफ विभाग की मुहिम जारी रहेगी।