Dec 12, 2024
LOCAL NEWS

धौलीढांग: 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव:श्यामानंद

धौलीढांग: 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव दिवस, गौरसा मंत्र दीक्षा 5:AM से 6:PM

गुरु पूर्णिमा महोत्सव: धौलीढांग आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर बैठक संपन्न:स्वामी

देशआदेश

 श्रीधौलीढांग मंदिर आश्रम स्वामी श्यामानंद जी के सान्निध्य में गुरुपूर्णिमा महोत्सव को लेकर बैठक हुई। इसमें सभी आंजभोज क्षेत्र, लोक न्यास के सदस्यों की उपस्थिति रही ।

यह जानकारी धौलीढांग श्री गुरु सेवा समिति के स्वामी श्यामानंद ने दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट डाली है। जिसमें 13 जुलाई को धौलीढांग में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें गौरसा मंत्र दीक्षा का समय सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया है।

बता दें कि कोरोना की वजह से 2 साल से गुरु पूर्णिमा महोत्सव संक्षिप्त रूप से आयोजित किया जा रहा था। इस बार परिस्थितियां अनुकूल होने से गुरु पूर्णिमा महोत्सव को भव्य मनाया जाएगा। इसके लिए सभी न्यासीगणों का सुझाव महत्वपूर्ण होगा।

सभी भक्तजनों से आग्रह रहेगा कि वह गुरु पूर्णिमा दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर स्वामी जी से गुरु दक्षिणा एवं आशीर्वाद प्राप्त करें।