Mar 15, 2025
HIMACHAL

SSVNPS में फेयरवेल पार्टी संपन्न:प्रताप

शंकराचार्य शिशु विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल बाएंकुआं में फेयरवेल पार्टी

पांवटा साहिब : शंकराचार्य शिशु विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल बाएंकुआं में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल के निदेशक प्रताप शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने नाटी, लघु नाटिका समेत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से खूब समा बांधा।

 

 

प्रभदीप और समृद्धि को मिस्टर व मिस फेयरवेल तथा अपूर्वा चौहान को सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी चुना गया।

नौवीं के विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर पुष्प वर्षा के साथ वरिष्ठ साथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

 

प्रधानाचार्य प्रताप शर्मा ने छात्रों से कहा कि जीवन में लक्ष्य ऊंचा रखें। उसको प्राप्त करने को खूब मेहनत करें। इससे माता-पिता, शिक्षकों, विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकेंगे। शिक्षकों और प्रधानाचार्य ने दसवीं के छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

 

कार्यक्रम के दौरान नौवीं के छात्रों ने दसवीं के छात्रों को उनके व्यक्तित्व एवं प्रतिभा को ध्यान में रखते हुए टाइटल्स दिए। विदाई पार्टी में छात्र-छात्राओं ने नृत्य, नाटी, लघु नाटिका समेत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।वरिष्ठ साथियों ने बीते वर्षों की मधुर यादें ताजा करते हुए स्कूल में बिताए पलों का याद किया।

 

 

पटवारी एवं कानूनगो संघ ने मुकेश अग्निहोत्री को सौंपा ज्ञापन

 

 

 

 

पटवारी एवं कानूनगो संघ जिला ऊना के प्रधान रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से कांगड़ में मिला। रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार के 22 फरवरी 2025 को पटवारी एवं कानूनगो कर्मचारियों के सेवा संवर्ग को जिला स्तरीय से राज्य स्तरीय करने के बारे में जो अधिसूचना जारी हुई है।

 

 

 

संघ ने सरकार को चेताया कि अगर 27 फरवरी तक राज्य कैडर को लेकर सरकार ने कोई पुनर्विचार नहीं किया तो पटवारी एवं कानूनगो 28 फरवरी से पेन डाउन हड़ताल पर चले जाएंगे। इसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी।

 

 

 

पटवारी एवं कानूनगो संघ जिला ऊना के प्रधान रविंद्र कुमार ने कहा कि हमारी ओर से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के समक्ष विरोध दर्ज करवाया गया है। इसे लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया, इसका हल जल्द होने की उम्मीद है।

 

 

 

 

बता दें कि जिलेभर के पटवारी और कानूनगो सामूहिक अवकाश पर हैं। इससे लोगों को अपने जरूरी कार्य निपटाने में भारी परेशानी हो रही है। लोग तहसील कार्यालयों के प्रतिदिन चक्कर काट रहे हैं।