Dec 1, 2024
CRIME/ACCIDENT

पांवटा साहिब: वेबसाइट पर क्लिक करते ही अधिकारी के खाते से 2.45 लाख साफ

चकमा खा गए अधिकारी भी, वेबसाइट पर क्लिक करते ही खाते से 2.45 लाख साफ

मोबाइल पर आया संदेश:प्रिय ग्राहक आपका बैंक योनो एसी और नेट बैंकिंग आज हो जाएगा ब्लॉक

 

देशआदेश

 

पांवटा साहिब । जलशक्ति विभाग के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता इंटरनेट बैंकिंग धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। फोन पर एक मैसेज पर भेजे गए लिंक को शेयर करते ही बदमाशों ने अधिकारी के खाते से 2.45 लाख रुपये उड़ा लिए। इसकी शिकायत मिलते ही पांवटा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार अधिशाषी अभियंता जलशक्ति पांवटा साहिब मंडल मोहम्मद अरशद रहमान पुत्र स्व. खलील रहमान निवासी हरिपुर मोहल्ला नाहन ने पांवटा थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह इंटरनेट बैंकिंग धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं।

उन्होंने बताया कि उनके फोन पर प्रिय ग्राहक आपका बैंक योनो एसी और नेट बैंकिंग आज ब्लॉक हो जाएगा। अपने दस्तावेजों को तुरंत अपडेट करने का मोबाइल पर संदेश आया। इसके बाद संदेश में भेजे वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर दिया। ऐसा करते ही उनके खाते से शातिरों ने 2.45 लाख रुपये साफ कर दिए।

उन्होंने बताया कि पैसे निकाले जाने की सूचना उनको फोन पर आए संदेश से मिली। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मुख्य आरक्षी नवीन कुमार इसकी जांच कर रहे हैं।

डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है। डीएसपी ने कहा कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। किसी बैंक शाखा की ओर से भेजा गया ओटीपी किसी अनजान वेबसाइट या व्यक्ति के साथ शेयर न करें। इससे ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बचा जा सकता है।