Dec 1, 2024
LOCAL NEWS

DFO Paonta: क्यारी गांव मे मनाया वन महोत्सव,  शहीद की माता ने पौधारोपण कर किया शुभारंभ

 

DFO Paonta: क्यारी गांव मे मनाया वन महोत्सव,  शहीद की माता ने पौधारोपण कर किया शुभारंभ

देशआदेश

अगस्त 2020 मे जम्मू-कश्मीर के बारामुला क्षेत्र मे देश की रक्षा करते शहीद हुए ठाकुर गवाना के जवान प्रशांत ठाकुर की याद मे क्यारी गांव मे वनमंडल पांवटा द्वारा वन महोत्सव मनाया गया।

वन महोत्सव मे शहीद की माता रेखा ठाकुर मुख्य अतिथि के तौर पर शरीक हुई। वन विभाग व स्थानीय पंचायत की ओर से शहीद की माता जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मौके पर क्यारी गांव के महिला मंडल, युवक मंडल व जन-मानस ने भारी संख्या मे पहुंच कर कचनार, शहतूत, शीशम, जामुन आदि के पौधे लगाए। उल्लेखनीय है की इस वर्ष क्यारी गांव के समीप दस हैक्टर वनक्षेत्र मे 8000 पौधे लगाए जाएंगे।

उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए वन मंडलाधिकारी कुणाल अंग्रिश ने कहा की यह पौधारोपण अमर शहीद प्रशांत ठाकुर को श्रद्धांजलि के तौर पर वन विभाग द्वारा किया जा रहा है। उन्होने क्यारी गांव के निवासियों से इस पौधारोपण क्षेत्र की सुरक्षा मे सहयोग करने व पौधारोपण को सफल बनाने की अपील की।

इस अवसर पर वन परिक्षेत्राधिकारी सुप्रभात ठाकुर, ग्राम प्रधान रमेश कुमार, वनखंड अधिकारी इंद्र ठाकुर, वनखंड अधिकारी हरि सिंह, अध्यापक मदन शर्मा, वनरक्षक कमलेंदर, विजय, प्रवीण, अजय, सोहन, अमिता, मनीषा व वनकर्मी तोताराम व चंद्रकांत उपस्थित रहे।