Sep 8, 2024
EDUCATION

बच्चों को विषम हालात में अपनी फिटनेस का अधिक ध्यान रखना जरूरी: बीएस सैनी

गुरु नानक मिशन स्कूल में एनसीसी कैडेट ने मनाया फिट इंडिया दिवस..देश आदेश

बच्चों को विषम हालात में अपनी फिटनेस का अधिक ध्यान रखना जरूरी: बीएस सैनी

स्कूल की प्रधानाचार्या देवेंद्र कौर साहनी ने बच्चों को दी बधाई

न्यूज़ देश आ देश/सिरमौर

देश भर में चलाई जा रही फिट इंडिया मुहिम के तहत गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब के एनसीसी कैडेट्स ने वन एच पी (ई) एनसीसी कंपनी के तहत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई गई फिट इंडिया मुहिम में आज स्कूल के कैडेट्स ने ऑनलाइन गूगल मीट पर फिट इंडिया मुहिम को मनाया। जिसके तहत बच्चों ने योगा के आसन किए, दौड़ लगाई व व्यायाम किया।

इस इवेंट् को करने पर स्कूल की प्रधानाचार्य देवेंद्र कौर साहनी ने बच्चों को बधाई दी। स्कूल के निर्देशक बीएस सैनी ने बच्चों को ऐसे विषम समय में फिट रहने व व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने इस मौके पर कहां कि बच्चों को घर पर कुछ योगा व व्यायाम करने चाहिए। ताकि अपने आप को तंदुरुस्त रखा जा सके। क्योंकि आज के समय में बच्चों को बाहर निकलने मे खतरा है। जिस कारण बच्चों को अपनी फिटनेस का अधिक ध्यान रखना चाहिए।

इस अवसर पर एनसीसी नहान से कर्नल जसवीर सिंह चीमा व स्टाफ हवलदार इरशाद अली शामिल हुए। एवं उन्होंने कैडेट्स को बधाई दी। एनसीसी के बारे में बच्चों को बताया कि उन्हें आगे आने वाले समय में एनसीसी से क्या क्या फायदा मिल सकता है।

Originally posted 2021-08-28 04:20:12.