Dec 13, 2024
EDUCATION

शत-प्रतिशत रहा दुग्गल कैरियर पब्लिक स्कूल का 10वीं कक्षा का परिणाम

Himachal Pradesh Board Matric Result 2022:

शत-प्रतिशत रहा दुग्गल कैरियर पब्लिक स्कूल का 10 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम

 

खुशबू ने 97%, नेहा ने 95.2% तथा अनन्या ने 95 % अंक प्राप्त कर चमकाया स्कूल का नाम

न्यूज़ देशआदेश

तारूवाला स्थित दुग्गलस कैरियर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दसवीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा। स्कूल की छात्रा खुशबू ने 675 अंक (97%)लेकर प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं छात्रा नेहा ने 667 (95%)अंक लेकर द्वितीय तथा अनन्या ने 665 (95%)अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि सभी विद्यार्थियों ने अच्छे अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा भी उत्तीर्ण की हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां एक बोर्ड का परिणाम 87.5 % रहा, वहीं विद्यालय में 100% परिणाम देकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

 

स्कूल प्रबंधन ने भी सभी बच्चों अभिभावकों तथा सभी अध्यापकों को शुभकामनाएं और बधाई दी हैं।