राज्य में इस दिन से बारिश-बर्फबारी के आसार
हिमाचल में बदलेगा मौसम, इस दिन से बारिश-बर्फबारी के आसार
प्रदेश में मंगलवार और बुधवार को मौसम साफ रहेगा। 2 और 3 नवंबर को अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने के आसार हैं। सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा।
हिमाचल पुलिस ने जीरकपुर में क्यूएफएक्स ट्रेड लिमिटेड पर मारा छापा
क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में हिमाचल पुलिस ने सोमवार को जीरकपुर में क्यूएफएक्स ट्रेड लिमिटेड नामक कंपनी के दफ्तर में छापा मारा। यहां से बड़ी संख्या में प्रॉपर्टी के कागजात की फोटोकॉपी, 12 स्वाइप मशीनें, एक लैपटॉप, प्रिंटर बरामद हुए।
बताया जा रहा है कि कंपनी के निदेशक राजेंद्र कुमार सूद की क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में अहम भूमिका है।
सोमवार को जिला मंडी (हिमाचल प्रदेश) के बल्ह थाना के एसएचओ पुरुषोत्तम कुमार करीब 12 पुलिसकर्मियों के साथ जीरकपुर पहुंचे।
स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उन्होंने चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर नार्थ व्यू पार्क व्यापारिक प्रोजेक्ट स्थित क्यूएफएक्स ट्रेड लिमिटेड के दफ्तर में सुबह साढ़े 11 बजे छापा मारा। यहां शाम साढ़े छह बजे तक जांच करने के बाद पुलिस टीम दफ्तर से बाहर निकली।
जानकारी के अनुसार दफ्तर में शेरखान शेयर मार्केट के नाम पर दफ्तर खोला गया था और जिसकी आड़ में यहां क्रिप्टोकरेंसी का धंधा किया जा रहा था।
पुलिस सूत्रों की मानें तो ठगी का यह मामला दस हजार करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर सकता है।
बता दें कि इस मामले में में अब तक हिमाचल पुलिस अभिषेक समेत दस लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
उधर, क्रिप्टोकरेंसी के एक अन्य मामले में जीरकपुर पुलिस ने भी एक केस दर्ज किया है, जिसमें करीब एक हजार करोड़ रुपये के घपले की जांच चल रही है।
जीरकपुर पुलिस इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।