Aug 24, 2025
CRIME/ACCIDENT

खारा व कुकड़ों के जंगल में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

खारा व कुकड़ों के जंगल में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

अवैध शराब की चार भट्टियां तबाह, 2300 लीटर लाहन किया नष्ट

न्यूज़ देशआदेश

वन मण्डल पांवटा के अंतर्गत खारा जंगल मे वन विभाग की टीम ने तड़के बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। अचानक खारा और कुकड़ों क जंगल मे शराब माफिया के विरुद्ध गश्त शुरू की। जिसमें सफलता हाथ लगी और मौके पर जंगल मे 4 भट्ठियों में लगभग 20 ड्रमों में रखा 2300 लीटर लाहन नष्ट किया गया।

वनखंड अधिकारी हरी सिंह, वनरक्षक विजय, सुरजीत व वनकर्मी तोताराम आदि टीम ने अवैध ड्रमों व पाइपों को काट कर नष्ट किया गया।

उधर, वन मण्डलाधिकारी कुणाल अंगरिश ने पुश्टि की है। उन्होंने कहा कि पहले की तरह माफिया के खिलाफ कार्रवाई होती रहेगी।

Originally posted 2022-07-29 04:38:28.