वनमण्डल कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह:डीएफओ
पांवटा साहिब: वनमण्डल कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह:डीएफओ
देशआदेश
पांवटा साहिब:-देश की 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पांवटा साहिब वनमण्डल में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वन विभाग के डी.एफ.ओ कुणाल अंग्रिश मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। विभागीय परिसर में ध्वजारोहण व राष्ट्रगान गाकर वन विभागीय कर्मियों ने आजादी के अमृत महोत्सव का आगाज किया।
समारोह के दौरान फॉरेस्ट कॉलोनी के छात्रों के द्वारा देशभक्तिपूर्ण कविताओं का पाठ किया गया। गत वर्ष के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने हेतु वन अधिकारियों व कर्मचारियों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक राजीव नागपाल, रेंजर सुप्रभात ठाकुर, हर्षमोहन, वनखंड अधिकारी हरि सिंह, सुमंत कुमार, रजनीश, कार्यालय सहायक प्रवीण, अनिता, लीला, रेखा व विभागीय वनरक्षक मौजूद रहे।

Originally posted 2022-08-15 11:09:04.