नड्डा की रैली में प्रदेश भर से भीड़ जुटाने की कोशिश, फिर भी सफल नहीं हुई रैली:मनीष आप
पांवटा साहिब: नड्डा की रैली में प्रदेश भर से भीड़ जुटाने की कोशिश, फिर भी सफल नहीं हुई रैली:मनीष आप
देशआदेश
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के दौरे को लेकर प्रदेश सरकार ने जमकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है।इस दौरान स्थानीय पांवटा क्षेत्र के विधायक एवं ऊर्जामंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों, महिला मंडलों, आशा वर्करों को राजनैतिक दबाव में भीड़ इकट्ठी करने का लक्ष्य दिया था।लेकिन फिर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में भीड़ नहीं जुटा पाए। यह बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कही।
उन्होंने कहा कि भले ही सरकारी संसाधनों का पूरी तरह से नड्डा के कार्यक्रम को सफल बनाने का भरसक प्रयास किया गया फिर भी निराशा हाथ लगी।कहने को तो रैली पांवटा साहिब विधानसभा की थी लेकिन इसमें जिला और प्रदेश भर से लोगों को लाया गया था लेकिन फिर भी रैली असफल साबित हुई।
पांवटा साहिब में सिर्फ और सिर्फ सड़कों का काम ये सरकार तब करती है जब कोई सरकार का बड़ा नेता पांवटा साहिब आता है।इसका ताजा उदाहरण इस दौरे में देखने को मिला है। पांवटा साहिब की जनता बद्रीपुर तरुवाला रोड के गड्डों से पिछले कई वर्षों से परेशान थी और आने जाने वालों को इस सड़क पर कई तरह की परेशानी रहती थी लेकिन जैसे ही नड्डा जी का कार्यक्रम तय हुआ सड़क रातों रात ठीक कर दी गई।
इससे पहले भी जब मुख्यमंत्री का पांवटा का दौरा हुआ उसमें भी रातों रात सड़कों को ठीक किया गया।जो इस बात को दर्शाती है कि भाजपा सिर्फ और सिर्फ बड़े नेताओं को खुश करने के लिए ही दिखावे का कार्य करती है जबकि जनता पिछले कई वर्षों से इनकी जनविरोधी नीतियों से परेशान हो चुकी है।जिसका परिणाम आज नड्डा के असफल कार्यक्रम से प्रतीत होता है।
लोगों का विश्वास भाजपा सरकार से उठ चुका है स्थानीय मंत्री लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में नाकाम साबित हुए है।अब मंत्री जितनी ताकत लगा ले आगामी समय में उनको बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ेगा।आज भाजपा में गुटबाजी चरम पर पहुंच चुकी है उनकी पार्टी के नेता उनके खिलाफ सरेआम मंच पर आकर उनकी खिलाफत कर रहे है।