Nov 12, 2024
CRIME/ACCIDENT

फर्जी आईटीआई केंद्र पर तकनीकी शिक्षा विभाग की छापेमारी, गिरफ्तार

फर्जी आईटीआई केंद्र पर तकनीकी शिक्षा विभाग की छापेमारी, आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज

देशआदेश

पांवटा साहिब में जय परशुराम एडमकेशन एवम् कल्चरल इंस्टीट्यूट पुलिस ने छापेमारी कर एक संचालक को गिरफ्तार किया है। ऐसे आरोप है कि यह फर्जी आईटीआई चला रहा था।

उधर इंस्टिट्यूट को चलाने वाले संचालक शम्मी शर्मा की और से ब्यान आया है उन्होंने सभी आरोप खारिज करते हुए कहा कि वह एक कोचिंग सेंटर चलाते हैं लेकिन कुछ लोगों द्वारा साजिश रच उन्हें फंसाया जा रहा है। जल्द ही वह इस पूरे मामले का खुलासा करेंगे।

फिलहाल पुलिस ने संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

यह कार्रवाई तकनीकी शिक्षा विभाग ने उनको मिली एक शिकायत के आधार पर की। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने कंप्यूटर, मोबाइल, एडमिशन फॉर्म आदि कब्जे में ले लिया। पिछले 2 वर्ष के दौरान इसमें करीब 200 बच्चों ने एडमिशन लिया है जिनका भविष्य अंधकार में जा सकता है।

फर्जी आईटीआई संस्थान में तकनीकी शिक्षा विभाग से कोई भी मान्यता हासिल नहीं की थी जिसका पता तकनीकी शिक्षा विभाग को चल चुका था।

तकनीकी शिक्षा विभाग ने इसकी सूचना पहले एसडीएम को दी इसके बाद पुलिस की टीम के साथ तकनीकी शिक्षा विभाग ने छापेमारी की।

उधर, एसएचओ अशोक चौहान ने बताया कि संस्थान के संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है उसके खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई चल रही है।