प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर:आशा
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर:आशा
देशआदेश
पुरुवाला स्थित पर्यवेक्षक वृत्त ग्राम पंचायत गोरखुवाला में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत प्रधान सुरेखा चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता बीना देवी, आयुष विभाग से बहादुर सिंह, पोस्ट ऑफिस से कुमारी आरती व पंचायत सचिव विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
वृत पर्यवेक्षक आशा तोमर ने महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा सशक्त महिला योजना के बारे में महिलाओं को जागरूक भी किया।
आयुष विभाग से आए बहादुर सिंह ने एनीमिया के बारे में महिलाओं को जानकारी दी। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन भी किया गया जिसमें 4 बालिकाओं को सम्मानित किया गया ।
कुमारी मीनाक्षी व मेहक को उनके एनसीसी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने हेतु दिया गया तथा नंदनी को उत्कृष्ट योगा करने के लिए सम्मानित किया गया।
बेबी निमृत को कविता पाठ करने के लिए सम्मानित किया गया।
इस दौरान शिविर में सौ के लगभग महिलाएं उपस्थित रहे