Sep 16, 2024
Latest News

कर्नल शेरजंग नेशनल पार्क में टाइगर की चहलकदमी, कैमरे में कैद

कर्नल शेरजंग नेशनल पार्क में टाइगर की चहलकदमी, कैमरे में कैद

न्यूज़ देशआदेश

हरियाणा-उत्तराखंड की सीमा से सट्टी हिमाचल राज्य की पांवटा वैली में टाइगर की चहलकदमी यहां ट्रैप कैमरे में कैद हुई है। कर्नल शेरजंग नेशनल पार्क सिंबलबाड़ा में टाइगर की पहुंचने से वन्य प्राणी विभाग भी काफी उत्साहित है।

जानकारी के अनुसार कैमरे में कैद हुई टाइगर की तस्वीरें पांवटा साहिब के कर्नल शेरजंग नेशनल पार्क सिंबलबाड़ा में पहुंचने की है।

माना जा रहा है कि टाइगर पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से यहां पहुंचा होगा। सिरमौर के इस पार्क के साथ उत्तराखंड का राजाजी नेशनल पार्क और हरियाणा का कालेसर नेशनल पार्क का क्षेत्र भी सटा है।

यहीं एक कैमरे में 19 फरवरी को टाइगर की तस्वीरें कैद हुई हंै। विभाग का अनुमान है कि उत्तराखंड के राजा जी नेशनल पार्क से ही टाइगर यमुना नदी को पार करने के बाद हिमाचल की सीमा में दाखिल हुआ होगा।

वन्य प्राणी विभाग शिमला के डीएफओ रवि शंकर शर्मा ने बताया कि पहली बार टाइगर ट्रैप कैमरे में कैद हुआ है। टाइगर की मौजूदगी की संभावना के बाद पिछले दिनों सिंबलवाड़ा पार्क में ट्रैप
कैमरे इंस्टॉल किए गए थे।

इनमें से एक ट्रैप कैमरे में टाइगर नजर आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में टाइगर की चहलकदमी का होना अच्छे संकेत हैं।