एआरटीओ ने कब्जे में लिए चार ओवरलोड ट्रैक्टर, वसूला 2.48 लाख जुर्माना
ओवरलोड ईंटें लेकर यूपी से पहुंचे थे चार ट्रैक्टर, ARTO ने लिए कब्जे में
न्यूज देशआदेश
पांवटा साहिब के गोविंदघाट बैरियर पर उत्तरप्रदेश से पहुंचे चार ट्रैक्टरों को कब्जे में किया गया है। ये ट्रैक्टर ओवरलोड और बिना इंश्योरेंस के पांवटा क्षेत्र में पहुंचे थे।
इन ट्रैक्टरों पर एआरटीओ सोना चौहान ने कार्रवाई करते हुए 2.48 लाख रुपये जुर्माना किया है। बताया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश के सहारनपुर क्षेत्र से कुछ ट्रैक्टर ओवरलोड ईंटें भरकर क्षेत्र में पहुंच रहे थे। ट्रैक्टर बिना इंश्योरेंस के चलाए जा रहे थे।
यही नहीं कृषि उपयोग वाले ट्रैक्टरों का इस्तेमाल व्यावसायिक तौर पर किया जा रहा था।
इसको लेकर गोविंदघाट बैरियर पर कार्रवाई करते हुए एआरटीओ सोना चौहान ने दो ट्रैक्टर चालकों पर 63,000-63,000, एक पर 57,000 और एक अन्य ट्रैक्टर पर 65,000 रुपये जुर्माना ठोका।
पांवटा साहिब की एआरटीओ सोना चौहान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चार वाहनों पर 2.48 लाख जुर्माना किया गया है।
ट्रैक्टरों को कब्जे में लिया है। इनके संचालकों के जुर्माना भरने पर ही ट्रैक्टर छोड़े जाएंगे।