Nov 21, 2024
LOCAL NEWS

आज बुधवार को पांवटा साहिब खण्ड में  7 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण

 

आज बुधवार को पांवटा साहिब खण्ड में  7 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण

न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब

राजपुर खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने  बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए आज 15 सितंबर को 7 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आज 15 सितंबर बुुढ़वार को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, राधा स्वामी सत्संग भवन सूरजपुर, इ.एस.आइ. मालवा कोटन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों, उप स्वास्थ्य केंद्र शरली मानपुर इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी एवं जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं।

ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील की।

Originally posted 2021-09-15 00:34:46.