Nov 21, 2024
CRIME/ACCIDENTLOCAL NEWS

हिमाचल में बड़ा हादसा: घर में लगी आग, धुएं में दम घुटने से पिता और तीन बच्चों की मौत

हिमाचल में बड़ा हादसा: घर में लगी आग, धुएं में दम घुटने से पिता और तीन बच्चों की मौत

न्यूज़ देश आदेश (चंबा)

हिमाचल के चंबा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र करातोट गांव में सोमवार देर रात ढाई बजे एक घर में आग लगने से धुएं में दम घुटने से एक व्यक्ति और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार घटना के समय एक कमरे में पांच लोग सोए थे। सांस लेने में तकलीफ होने पर महिला कमरे से बाहर निकल आई, जिससे उसकी जान बच गई।

एसपी चंबा अरुल कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचा दिए हैं। फोरेंसिक जांच के लिए धर्मशाला से टीम पहुंची है। वहीं, मृतक के माता-पिता ने बहू पर हत्या की आशंका जताई है।

 

हालांकि मामले में धारा 174 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कमरे से एक पेट्रोल की कैनी बरामद की है। बताया जा रहा है कि मृतक धूम्रपान करता था। एसपी ने बताया कि मृतक मुहम्मद रफी की पत्नी थुना ने पुलिस को जानकारी दी कि वे पांचों सोमवार रात मकान के एक कमरे में सोए थे। देर रात ढाई बजे सांस लेने में तकलीफ होने पर उसकी आंख खुल गई। पूरे कमरे में धुआं था। किसी तरह वह कमरे से बाहर निकली।

इस बीच उसका पति मुहम्मद रफी, उसकी बेटी जैतून (6), जुलेखा (2) और बेटा समीर (4) कमरे में ही सोए थे। कमरे का दरवाजा खोलने पर उसने देखा कि आग लगी हुई है। उसने भीतर जाकर पति और बच्चों को जगाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं उठे। महिला ने अपनी बहन को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद महिला की बहन ने मौके पर पहुंचकर चिल्लाना शुरू किया। महिला की चीखें सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

एक युवक ने खिड़की तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। साथ ही पानी से भरी बाल्टी से आग बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीण भी आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन इस बीच मुहम्मद रफी और उसके तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। पुलिस को सूचित करने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

वहीं, मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार और एडीसी भी घटनास्थल पर पहुंचे। उधर, मृतक के परिजनों और माता-पिता ने मुहम्मद रफी की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए मामले की निष्पक्षता से जांच करने की मांग उठाई है।

Originally posted 2021-09-14 17:39:59.