Nov 28, 2025
CRIME/ACCIDENT

अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कारवाई, 6 ट्रैक्टर जब्त, रू 1,20,000 जुर्माना

अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कारवाई, 6 ट्रैक्टर जब्त, रू 1,20,000 जुर्माना

न्यूज़ देश आदेश

पांवटा के मानपुर देवड़ा में गिरी नदी में अवैध खनन पर वन विभाग द्वारा बड़ी कारवाई अमल में लाई गई। वन विभाग के उड़न दस्ते के साथ वन परिक्षेत्र भगानी व वन परिक्षेत्र पांवटा की टीम ने मानपुर देवड़ा पुल के तल में अवैध खनन कर रहे 6 ट्रैक्टरों को जब्त किया। पूछताछ किए जाने पर वाहन चालक खनन संबंधी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके ।

वाहन चालकों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की धाराओं के तहत कारवाई की गई व जुर्माना वसूला गया। वाहन चालकों को पुल की जड़ों में पुनः खनन करने पर भारतीय दण्ड संहिता के तहत मामला दर्ज करने की चेतावनी भी दी गई।

कारवाई में उड़न दस्ते के प्रमुख अधिकारी हेम वर्मा, उप प्रमुख संदीप कुमार कर्मचारी योगेश व जितेंद्र, वन परिक्षेत्राधिकारी पांवटा विनय कुमार, वन परिक्षेत्राधिकारी भगाणी मामराज, वनखंड अधिकारी सुमंत, वन रक्षक मनीषा,अमिता, रोहित, कपिल, धनवीर, अजय, दीपराम व वनकर्मी कीर्तन मौजूद रहे।

Originally posted 2022-10-20 05:29:25.