Nov 24, 2024
LOCAL NEWS

प्रेशर हॉर्न और फट-फट की आवाज वाले वाहनों पर कसेगा शिकंजा

प्रेशर हॉर्न और फट-फट की आवाज वाले वाहनों पर कसेगा शिकं

ट्रैफिक पुलिस ने की ये तैयारी, 

देशआदेश न्यूज़

पांवटा साहिब में ट्रैफिक पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान शुरू किया है। दरअसल अब अगर किसी की बस, गाड़ी या दुपहिया वाहन से फट-फट की आवाज आई तो पांवटा ट्रैफिक पुलिस सड़क पर ही गाड़ी का साइलेंसर खोल लेगी, साथ ही वाहन मालिक का भारी चालान किया जाएगा।

इस अभियान के तहत वाहनों में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर चलने वाले और प्रेशर हॉर्न वालों का चालान किया जाएगा।

ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज राज शर्मा ने सड़क सुरक्षा क्लब की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि पांवटा में ध्वनि प्रदूषण न बढे। इसे देखते हुए पांवटा ट्रफिक पुलिस 10 जून से कार्रवाई अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान के तहत वाहनों में खासकर, दु-पहिया वाहनों में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर चलने व वाहनों में प्रेशन हॉर्न लगाने वालों को चालान किया जाएगा।

आगामी महीने में भी  इस प्रकार का अभियान जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि आगामी 10 जून से बड़े वाहनो के खिलाफ भी कार्रवाई होगी और बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा ।

इससे पहले रोड सेफ्टी क्लब प्रधान भजन चौधरी, एकांत गर्ग ने भी अपने-अपने विचार एवं सुझाव सांझा किये।

 इस अवसर पर बैठक में ट्रैफिक इंचार्ज राज शर्मा के अलावा सन्देश ठाकुर, स्वराज शर्मा, प्रदीप कुमार, राजेंद्र गोयल, रोड सेफ्टी क्लब प्रधान भजन चौधरी, एकांत गर्ग, जगजीत सिंह, नदीम, पंचराम, इंतज़ार आदि उपस्थित रहे।