Oct 18, 2024
HIMACHAL

दोबारा नियुक्त होंगे बीआरसीसी, एसएमसी शिक्षकों के तबादलों के लिए बनेगी नीति

HP Cabinet: शिक्षा विभाग में दोबारा नियुक्त होंगे बीआरसीसी, एसएमसी शिक्षकों के तबादलों के लिए बनेगी नीति

देशआदेश

 

राज्य शिक्षा विभाग में बीआरसीसी (ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर) की दोबारा नियुक्ति होगी। मंत्रिमंडल ने पुरानी नीति पर रोक लगा दी है।

वर्तमान में शिक्षा विभाग में 274 बीआरसीसी कार्य कर रहे हैं। जेबीटी और टीजीटी को यह काम सौंपा गया है। सरकार ने अब बीआरसीसी की नियुक्ति के लिए नई नीति बनाने का फैसला लिया है।

इसके लिए आगामी कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा। तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए बीआरसीसी की नियुक्तियां की जाती हैं।

सांठगांठ के चलते कई बीआरसीसी बीते लंबे समय से इन्हीं पदों पर डटे हुए हैं। समग्र शिक्षा अभियान की योजनाओं को स्कूलों में लागू करने का बीआरसीसी को जिम्मा सौंपा जाता है।

एसएमसी शिक्षकों के तबादले करने को बनाई जाएगी नीति

वहीं, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सेवारत 2555 एसएमसी शिक्षकों के तबादले करने के लिए मंत्रिमंडल ने शिक्षा विभाग को विधि विभाग से चर्चा करने को कहा है।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि इस मामले के सभी पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट तक शिक्षकों का मामला गया है। इस पर भी विचार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि तबादलों की नीति को तैयार कर जल्द ही मंत्रिमंडल की आगामी बैठक में चर्चा के लिए लाया जाएगा।

यह उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में इन शिक्षकों को नियमित करने का भी वायदा किया है। शिक्षक इस संबंध में नीति बनाने का इंतजार कर रहे हैं।