Nov 24, 2024
LOCAL NEWS

कोकून खरीद शुरू, इस बार 50 रुपये प्रति किलो अधिक मिले कोकून के दाम

Sericulture: उत्पादकों को इस बार 50 रुपये प्रति किलो अधिक मिले कोकून के दाम

देशआदेश

 

रेशम विभाग (सेरीकल्चर) ने कोकून की खरीद शुरू कर दी है। विभागीय खरीद केंद्रों धौलाकुआं और पुरुवाला में अब तक करीब तीन लाख की खरीद हो चुकी है। उत्पादकों को इस बार 50 रुपये प्रतिकिग्राम अधिक दाम मिल रहे हैं।

सरकार ने ग्रेड-ए फसल के लिए 1,150 रुपये प्रति किलोग्राम और ग्रेड-बी उपज के लिए 950 रुपये प्रति किलोग्राम दाम निर्धारित किया है। रेशम केंद्र धौलाकुआं के अंतर्गत छह सीड केंद्र पड़ते हैं।

वर्ष 2021-22 में करीब 70 किलोग्राम ड्राई और 210 किलोग्राम ग्रीन कोकून का उत्पादन सिरमौर के पांवटा क्षेत्र में हुआ था। पिछले सत्र में रेशम कीट पालकों को प्रति किलोग्राम 1,050 से 1,100 रुपये तक दाम मिला था।

इस बार विभाग ने डेढ़ क्विंटल ड्राई तथा चार क्विंटल ग्रीन कोकून खरीद का लक्ष्य रखा है। दाम 1,150 रुपये प्रति किलोग्राम तय किया गया है।

विभाग के धौलाकुआं और पुरुवाला विभागीय परिसर में स्थित कोकून मंडी में खरीद भी शुरू हुई है।

 

अब तक कोकून उत्पादक किसानों ने 250 किलोग्राम से अधिक करीब 3 लाख रुपये का कोकून विभाग को बेच दिया है। रेशम (सेरीकल्चर) विभाग मंडल धौलाकुआं ने अपनी उपज बेचने की सुविधा नजदीक के केंद्रों में उपलब्ध करवाई है। सेरीकल्चर मंडल धौलाकुंआ के विकास अधिकारी रत्न शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

कहा कि सरकार ने ग्रेड-ए फसल के लिए 1,150 रुपये प्रति किलोग्राम और ग्रेड-बी उपज के लिए 950 रुपये प्रति किलोग्राम खरीद के दाम निर्धारित किया है। विभाग की ओर से ग्रेड सी व डी उपज को निजी खरीदारों को बेचने का भी प्रावधान किया गया है। रेशम उत्पादकों ने मात्र 22 दिन के भीतर कोकून तैयार किया और बेचा है।

 

ये रहे कोकून के दाम

सर्वाधिक रेट ए-ग्रेड कोकून का 1,150 रुपये प्रति किलोग्राम और न्यूनतम 1,100 रुपये प्रति किलोग्राम रहा है। ग्रेड बी 950 रुपये, ग्रेड सी निम्नतम 700 रुपये और खराब कोकून 600 रुपये, डबल कोकून 400 रुपये और कट कोकून का भी 400 रुपये प्रति किलोग्राम दाम दिलवाया गया है।