Oct 18, 2024
HIMACHAL

Fancy Number: हिमाचल में ई-ऑक्शन की नई प्रणाली शुरू

Fancy Number: 8 लाख 10 हजार रुपये में बिका एचपी 12 क्यू नंबर, हिमाचल में ई-ऑक्शन की नई प्रणाली शुरू

 

नालागढ़ और पावंटा में एचपी 12 क्यू 0008 नंबर 8 लाख 10 हजार में बिका 

 

देशआदेश

 

हिमाचल प्रदेश सरकार ने वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबरों के लिए संशोधित ई-ऑक्शन सिस्टम शुरू हो गया है।

पूर्व में वीआईपी नंबर को लेकर आई खामियां के चलते संशोधित ई-ऑक्शन सिस्टम शुरू किया गया है। नई प्रणाली से 195 नए नंबर जारी किए गए हैं।

नालागढ़ और पावंटा में एचपी 12 क्यू 0008 नंबर 8 लाख 10 हजार में बिका है, जबकि एचपी 12 क्यू 0009 पांच लाख 7 हजार 500 रुपये, एचपी 12 क्यू 0005 चार लाख पांच हजार पांच सौ रुपये में बिका है।

इसके अलावा दर्जनों ऐसे नंबर हैं जो दो से तीन लाख तक बिके हैं। इससे सरकार को एक करोड़ चार लाख 70 हजार पांच सौ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दी।