Nov 24, 2024
LOCAL NEWS

हिमाचल: विद्यार्थियों के लिए अब 25 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, निर्देश जारी

 

24 सितंबर की कैबिनेट बैठक में होगा स्कूल खोलने का फैसला

न्यूज़ देश आदेश, शिमला

हिमाचल प्रदेश में विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को 25 सितंबर तक दोबारा बंद कर दिया गया है। राज्य आपदा प्रबंधन सेल की ओर से सोमवार को इस बाबत लिखित निर्देश जारी किए गए हैं।

कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका के चलते छात्रों को स्कूल नहीं बुलाने का फैसला लिया गया है। शिक्षक पहले की तरह स्कूलों में आकर ऑनलाइन पढ़ाई कराएंगे। पुराने आदेशों के तहत विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को 21 सितंबर तक बंद रखा गया था।

कैबिनेट की बैठक में होगा स्कूल खोलने का फैसला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 24 सितंबर को हिमाचल कैबिनेट की बैठक सचिवालय में सुबह 10:30 बजे होगी। स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए खोलने का फैसला भी इस बैठक में होगा।  बैठक में शिक्षा विभाग में भरे जाने वाले आठ हजार मल्टी टास्क वर्करों के पदों को लेकर फैसला होना संभावित है।

इसके अलावा कंप्यूटर शिक्षकों के मानदेय में 500 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी की मुख्यमंत्री की बजट घोषणा को भी मंजूरी दी जाएगी। कैबिनेट बैठक में अक्तूबर में शुरू होने वाली स्वर्णिम रथ यात्रा पर भी चर्चा होने की संभावना है। कैबिनेट बैठक में कोरोना वायरस के नियंत्रण के बारे में भी प्रस्तुति दी जाएगी

 

Originally posted 2021-09-20 14:46:09.