Apr 12, 2025
HIMACHAL

बाढ़ में बहीं गाड़ियां, भूस्खलन, नदी-नाले उफान पर

बाढ़ में बहीं गाड़ियां, भूस्खलन से मकान क्षतिग्रस्त, नदी-नाले उफान पर, करंट की चपेट में आए तीन पशुओं की मौत

देशआदेश

 

मानसून की पहली बारिश ने हिमाचल प्रदेश में कहर बरपा दिया है। मंडी जिला की सराज घाटी में भारी नुकसान हुआ है। सराज क्षेत्र के तुंगाधार में बाढ़ आने से कई वाहन बह गए। बगस्याड़ में भूस्खलन होने से दो गाड़ियां और एक मकान मलबे में दब गया। वहीं भूस्खलन होने से सालवाला में एक गरीब का मकान के गिरने का खतरा पैदा हो गया है।पुरुवाला-बांगरण मार्ग भी अवरुद्ध रहा। दोपहरिया खड्ड उफान पर। आसपास के नदी-नाले भी उफान पर हैं। कई पेयजल योजनाएं ठप और सड़क मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना है।

वहीं, जिला सिरमौर के कालाअंब में रविवार को करंट लगने से तीन पशुओं की मौत हो गई। पशुओं के कान में टैग न होने के कारण इनके मालिकों की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार कालाअंब-त्रिलोकपुर मार्ग पर स्थित सागर कथा फैक्टरी के समीप 3 पशुओं को बिजली के खंभे से करंट लग गया।