Nov 22, 2024
HIMACHAL

आपदा राहत कोष में जाएगा हिमाचल के सरकारी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन

आपदा राहत कोष में जाएगा हिमाचल के सरकारी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन, निर्देश जारी

हिमाचल प्रदेश हाल ही में लगातार भारी बारिश के कारण विनाशकारी प्राकृतिक आपदा से गुजरा है, जिससे प्रभावितों को सहायता की सख्त जरूरत है। सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के विभिन्न संघों से प्राप्त विभिन्न अनुरोधों के मद्देनजर आपदा राहत कोष की स्थापना की है, जिसका उद्देश्य प्रभावित लोगों को तत्काल राहत और दीर्घकालिक पुनर्वास प्रदान करना है।

 

ननखड़ी में तीन मंजिला भवन ध्वस्त, सिरमौर में पांच घर क्षतिग्रस्त

 

उधर, रामपुर उपमंडल की ननखड़ी तहसील की बड़ोग पंचायत में मंगलवार शाम 4:00 बजे एक तीन मंजिला मकान भूस्खलन की चपेट में आकर जमींदोज हो गया।

सिरमौर जिले के पांच मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। इनमें पांवटा साहिब के शमशेरगढ़ डोरियोंवाला में सलोचना देवी का कच्चा मकान ढह गया है।

ददाहू में तीन कच्चे और एक पक्का मकान क्षतिग्रस्त हुआ है। मिश्रवाला पंचायत में बरसाती नाले से घरों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया। शिलाई के माशू में पार्क किए तीन वाहन भूस्खलन के कारण सड़क किनारे लुढ़क गए।

 

23 जुलाई तक मौसम खराब
उधर, मौसम विभाग ने चार दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों के कई भागों में 18,19,21 व 22 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है। राज्य में 24 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

 

नदी-नालों से दूर रहें

भारी बारिश की स्थिति में भूस्खलन, अचानक बाढ़ और नदी-नालों के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की आशंका है।

अलर्ट को देखते हुए स्थानीय लोगों, पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

संबंधित विभागों की ओर से जारी सलाह और दिशा-निर्देशों का पालन करें।