Jan 13, 2026
LOCAL NEWS

जय परशुराम इन्स्टिट्यूट ने संवारा बच्चों का भविष्य 

जय परशुराम इन्स्टिट्यूट ने संवारा बच्चों का भविष्य 

न्यूज़ देशआदेश

जय परशुराम इन्स्टिट्यूट के निर्देशक शम्मी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जल जीवन मिशन अन्तर्गत 200 छात्रों को पंप ओपरेटर, प्लम्बर के सर्टिफ़िकेट वितरित किये गए ।

इसके इलावा JSS के अन्तर्गत 400 छात्रों को कंप्यूटर, वायरमेन, इलेक्ट्रिशन एवं प्लंबर के सर्टिफ़िकेट वितरित किय गए ।

ज्ञात रहे कि ये सब कोर्स छात्रों को निशुल्क करवाए गए।

उन्होनें यह अहम जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी इच्छुक 8th पास इन कोर्स के लिये प्रवेश ले सकता है । इसके अलावा इन्स्टीट्यूट विभिन्न प्रकार के कोर्स करवाता है ।