एनएसएस यूनिट अंबोया ने रोपे 75 औषधीय पौधे:राजेन्द्र ।
“मेरी माटी मेरा देश ” (माटी का नमन, वीरों का वंदन ) के अंतर्गत एन एस एस यूनिट अंबोया ने रोपे 75 औषधीय पौधे
देशआदेश
एनएसएस यूनिट अंबोया के विद्यार्थियों ने एक्स सर्विसमैन नितेश मेहता, मनोज मेहता, केदार चौहान, रमित भंडारी, एसएमसी अध्यक्ष अनुज भंडारी, पंचायत प्रधान सुनीता शर्मा तथा नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अंकित शर्मा के साथ बेहड़ा , हरड़ , महुआ, आवंला और कचनार के औषधीय पौधे स्कूल से लगती हुई जयप्रकाश शर्मा व तनुज सकलानी की भूमि पर लगाए गए।
“मेरी माटी मेरा देश ” (माटी का नमन, वीरों का वंदन ) के अंतर्गत एन एस एस यूनिट अंबोया ने 75 औषधीय पौधे रोपे है।
इन पौधों की निराई- गुड़ाई व देखभाल विद्यार्थियों द्वारा की जाएगी ताकि पौधे जल्दी कामयाब हो जाएं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र नेगी ने बच्चों को पौधों के औषधीय गुणों के बारे में जानकारी दी तथा वन महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला।
एनएसएस प्रभारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बच्चों को पौधों की उपयोगिता व भविष्य में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर विद्यालय के अधीक्षक, स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे ।