Good News: आंजभोज क्षेत्र के जवान शूरवीर डीजीपी डिस्क अवार्ड
आंजभोज क्षेत्र के जवान शूरवीर तोमर को मिला DGP Disc Awards
334 पुलिस कर्मियों को मिला डीजीपी डिस्क अवार्ड, राज्यपाल ने किए सम्मानित
न्यूज़ देशआदेश
राजधानी के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में रविवार को तीन वर्ष बाद डीजीपी डिस्क पुरस्कार वितरण समारोह हुआ।
इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर वर्ष 2020, 2021 और 2022 के लिए 334 पुलिस कर्मियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पुलिस बैंड हारमनी ऑफ पाइन्स ने भी प्रस्तुति दी।
इस दौरान राज्यपाल ने प्रदेश में आपदा में प्रदेश पुलिस की ओर से किए गए बचाव कार्यों की सराहना की।
पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि राज्य पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ने अकेले कुल्लू जिला से विदेशी पर्यटकों सहित 70,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला।
राज्य सरकार ने अवैध नशीली दवाओं के कारोबार पर रोक के दृष्टिगत गंभीर प्रयास किए हैं। नशे के नियंत्रण और इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए भी सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस भारत की 8वीं राज्य पुलिस है, जिसे ‘प्रेजिडेंट कलर’ सम्मान का गौरव प्राप्त हुआ है और इसने पहाड़ी व उत्तर पूर्वी राज्यों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
राज्य पुलिस साइबर अपराध की समस्या से निपटने में भी तकनीकी रूप से सक्षम है।
पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश पुलिस ने अनेक ऐसे प्रयास किए गए हैं, जिन्हें अन्य राज्यों की पुलिस भी अपना रही है।
अंत में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था अभिषेक त्रिवेदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया।
इस अवसर पर नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान, उपमहापौर उमा कौशल, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।