स्वच्छता के प्रति सजग है महाविद्यालय भरली का ECO Club
न्यूज़ देशआदेश
राजकीय महाविद्यालय भरली आंजभोज के इको क्लब के 30 सदस्यों ने धार्मिक स्थल धोलीढांग मंदिर का दौरा किया।
महाविद्याल के इको क्लब सदस्यों ने मंदिर परिसर, क्यारियों, गुरू जी के गुफा तथा आसपास आने जाने वाले रास्तों की सफाई की। बच्चों ने कूड़े और जूठी पतलियों को भी जलाया।
इतना ही नहीं छात्राओं ने पंडाल, भंडार में झाड़ू-पोचा आदि पूरी निष्ठा के साथ डस्टिंग व क्लीनिंग की।
आपको बता कि धार्मिक स्थल धौलीढांग में पिछले सप्ताह सात दिवसीय मद्भागवत कथा का आयोजन किया गया था, इस बीच मंदिर परिसर और आसपास सफाई करना आवशयक हो गया था।
इस अवसर पर छात्रों ने मन्दिर में माथा टेका और मंदिर के दर्शन भी किए। स्थानीय मंदिर समिति ने बच्चों के लिए खाने की व्यवस्था भी की और भरली महाविधालय की इस विषेश कार्य के लिए सराहना की।