चंडीगढ़ में आज से 06 अक्टूबर तक टेनिस क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन
“T – 10 Tennis Cricket Association of India”
“चंडीगढ़ हो या तमिलनाडु अपना देश अपनी माटी”
लघु भारत के दर्शन करने के लिए और 26 राज्यों के लगभग 400 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट प्लेयर्स आ चुके हैं पंजाब – चंडीगढ़ की धरती पर /
‘टी 10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया’ द्वारा पहली बार पंजाब – चंडीगढ़ की धरती पर 03 अक्टूबर से 06 अक्टूबर 2023 तक टेनिस क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है /
इस आयोजन में 26 राज्यों के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय 400 क्रिकेट प्लेयर्स भाग लेंगे /
इस महासंग्राम टेनिस क्रिकेट चैंपियनशिप का आगाज 03 अक्टूबर 2023 को सुबह 9:00 बजे हमारे मुख्य मेहमान आदरणीय श्री गुरमुख सिंह ठाकुर जी (Director Giapplus Medical P Ltd.) द्वारा किया जाएगा /
T10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन भाई वीरेंद्र शर्मा जी के जज्बे को सलाम जिनके अथक प्रयासों से देश के 26 राज्य एक साथ पंजाब की धरती पर खेलेंगे /
और T10 TCAI के जॉइंट सेक्रेटरी भाई मयंक शर्मा जी को भी शुभकामनाएं जिनकी मैनेजमेंट ट्राई सिटी में देखने को मिल रही है /
हम आप सबको भी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित करते हैं /
कार्यक्रम का स्थल Delhi World Public School (DWPS) Cricket Stadium, Zirakpur (Mohali) रहेगा /
सस्नेह –
अधिवक्ता दिनेश सिंह चौहान
लीगल हेड (T10 TCAI)
इसमें खुशी की बात है कि “T – 10 Tennis Cricket Association of India” चेयरमैन (वीरेंद्र शर्मा जी), जॉइंट सेक्रेटरी (मयंक शर्मा जी) एवं लीगल हेड (अधिवक्ता दिनेश सिंह चौहान) हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के रहने वाले हैं /