Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

ऊंची कूद में कुडला खरक स्कूल की छात्रा ने जीता गोल्ड

ऊंची कूद में कुडला खरक स्कूल की छात्रा ने जीता गोल्ड

स्कूल पहुंचने पर स्टाफ एवं क्षेत्रवासियों ने ढोल नगाड़ों से किया स्वागत

न्यूज़ देशआदेश

शहीद प्रशांत ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुडला खरक की छात्रा खिलाड़ी गुनगुन ने राज्य स्तर पर ऊंची कूद में पहली स्वर्ण पदक जीता है। स्वर्ण पदक जीतने के बाद वापिस विद्यालय में पहुंचने पर स्कूल स्टाफ एवं स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया।

विदित हो कि हाल ही में खिलाड़ी गुनगुन ने धर्मशाला में आयोजित अंडर 19 की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ऊंची कूद में भाग लेते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है।

गुनगुन के साथ साथ उनके माता पिता तथा परिवार के सदस्यों को भी स्कूल स्टाफ द्वारा स्कूल में आमंत्रित किया गया था ।

विद्यालय के प्रभारी धनबीर सिंह ने बताया की गुनगुन के स्वर्ण पदक जीतने से पूरे विद्यालय तथा सम्पूर्ण क्षेत्र में खुशी का माहौल हैं।

इतना ही नहीं उन्होंने बताया की गुनगुन पूरे धारटधार क्षेत्र से व्यक्तिगत स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली बालिका है। उन्होंने कहा की इसका श्रेय बालिका की कड़ी मेहनत तथा उसके कोच जयचंद तोमर व कमलेंद्र ठाकुर को जाता है।

इसके अलावा सभी स्टाफ मेंबर का भी इसमें अप्रत्याशित योगदान रहा । इस वर्ष विद्यालय ने खेलकूद के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए है ।

इससे पहले भी इसी विद्यालय की बालिकाओं ने अंडर 14 की खेलकूद प्रतियोगिता में जिला स्तर पर खो खो तथा कबड्डी में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है ।

विद्यालय की बालिकाओं तनुक्षा तथा रिहा ने ऊंची कूद में जिला स्तर कांस्य पदक जीता है । इसके अलावा पढ़ाई के क्षेत्र में भी विद्यालय की बालिका शगुन शर्मा का चयन कल्पना चावला स्कॉलरशिप के लिए हुआ है तथा सिमरन कश्यप का चयन डा0 भीमराव अंबेडकर स्कॉलरशिप के लिए हुआ है।

गुनगुन के चयन से विद्यालय के एसएमसी प्रधान हेमचंद शर्मा तथा विद्यालय स्टाफ के सदस्य ओमदत्त शर्मा विजेंद्र ठाकुर चंचल शर्मा अनिल शर्मा जितेंद्र ठाकुर बीना देवी पी 0ई 0टी सुरेंद्र चौहान मनीष चौहान मदन शर्मा आदि सभी ने खुशी जाहिर की है ।