आज शिलाई में गरजेंगे मुख्यमंत्री, घोषणाओं की लगाएँगे झड़ी
शिलाई क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए करेंगे 200 करोड़ रु की परियोजनाओं का
लोकार्पण व शिलान्यास:तोमर
देश-आदेश शिलाई
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए आज शुक्रवार का दिन बहुत शुभ माना जा रहा है। प्रदेश के यशस्वी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कर-कमलों द्वारा आज तीन सितंबर को शिलाई क्षेत्र में
पहली बार एक साथ 200 करोड़ रु की परियोजनाओं का
लोकार्पण व शिलान्यास होगा। जिनमें लोक निर्माण विभाग की 125 करोड़, जल शक्ति विभाग की 70 करोड़ तथा बिजली बोर्ड की 5 करोड़ की परियोजनाएं शामिल है।
यह जानकारी शिलाई क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं सीएम के खासमखास मित्र बलदेव तोमर ने दी । इस दौरान शिलाई लोनिवि विश्रामगृह में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
Originally posted 2021-09-02 23:37:31.