पांवटा प्रेस क्लब ने पत्रकार की हत्या पर जताया कड़ा रोष
पांवटा प्रेस क्लब ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर जताया कड़ा रोष
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
देशआदेश
पांवटा साहिब: पांवटा प्रेस क्लब ने छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या पर गहरा रोष व्यक्त किया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस सिलसिले में क्लब की एक आपात बैठक अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पत्रकारिता के प्रति इस हमले को लोकतंत्र और स्वतंत्र अभिव्यक्ति पर सीधा हमला करार दिया गया।
बैठक में पत्रकार भजन चौधरी, सुरेश तोमर, सुखविंदर सिंह, धीरज चोपड़ा, संजय कंवर, केएल ठाकुर, बलदेव कृष्ण, आदेश शर्मा, अश्वनी राय, प्रीती पारचे, अमित रमौल, राजपाल शर्मा, प्रवीण शर्मा सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
सभी ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए एक स्वर में कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने होंगे।
क्लब ने निम्न मांगें रखीं:
1. हत्या की निष्पक्ष और तेज़ जांच के लिए मौजूदा मैजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय कमेटी का गठन।
2. दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दिलाने की प्रक्रिया तेज की जाए।
3. पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष कानून बनाया जाए।
4. राज्य और केंद्र सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस नीति तैयार करने की मांग।
बैठक के दौरान मुकेश चंद्राकर को याद करते हुए उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की गईं।
क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा, “पत्रकारों पर हमला न केवल स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए खतरा है, बल्कि यह समाज के लिए भी घातक है। सरकार को इस दिशा में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।”
छत्तीसगढ़ के पत्रकार संघ ने कहा कि पत्रकार 32 दांत तले एक जीभ की तरह है। पूरे देश में पत्रकारों की गिरफ्तारी।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार है और वहां पर पत्रकारों की हत्या होना बीजेपी की नीतियों पर एक गंभीर सवाल खड़ा करता है।
प्रेस क्लब ने सभी पत्रकारों से एकजुट होकर इस मुद्दे को उठाने की अपील की है और जल्द न्याय की मांग की है।