खुशी का माहौल:किसान का बेटा बना इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
खुशी का माहौल:किसान का बेटा बना इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
देशआदेश मीडिया
सफलता किसी की जागीर नहीं, यह हर किसी का अधिकार है, जरूरत है छात्र छात्राओं में जज्बे का। जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की ग्राम पंचायत भजौन के किसान रमेश पुंडीर के बेटे विनय पुंडीर ने इसे सच कर दिखाया है।
विनय पुंडीर का चयन एसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 के तहत आयकर विभाग में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त हुए हैं। उनकी इस उपलब्धि से उनके माता-पिता का नहीं बल्कि पूरे गांव व गिरिपार क्षेत्र में जश्न का माहौल है।
इस शुभ खबर से उनके माता-पिता, मामा परिवार, परिजनों, गांव वासियों संग पूरे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार विनय पुंडीर ने प्राथमिक शिक्षा मानल स्कूल, दसवीं सतौन के निजी स्कूल और 12वीं विज्ञान संकाय में स्नातक की पढ़ाई नाहन से पूरी की।
विनय कुमार ने 26 अक्तूबर को एसएससी सीजीएल की परीक्षा उत्तीर्ण की। पूरे देश में 25 लाख लोगों ने यह परीक्षा दी। इसमें विनय का रेंक 1100 आया और वह आयकर निरीक्षक के पद पर चयनित हुए। विनय ने अपनी मेहनत का श्रेय अपने बड़े भाई को दिया है।