Nov 21, 2024
LOCAL NEWS

सड़क सुरक्षा क्लब के सदस्यों ने किया ट्रैफिक कंट्रोल रूम का दौरा

सड़क सुरक्षा क्लब के सदस्यों ने किया ट्रैफिक कंट्रोल रूम का दौरा

विद्यार्थियों को यातायात संकेत चिन्ह एवं महत्व के बारे में दी विस्तार से जानकारी 

देशआदेश मीडिया

 

राजकीय महाविद्यालय भरली आंजभोज के सड़क सुरक्षा क्लब के सदस्यों के द्वारा एक दिवसीय विशेष गतिविधि के अंतर्गत 14 दिसंबर 2023 को ट्रैफिक कंट्रोल रूम पांवटा साहिब का दौरा किया गया।

महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं पुलिस थाना पांवटा साहिब पहुंचे जहां सर्वप्रथम MC योगेश कुमार तथा ट्रैफिक पुलिस से जितेंद्र सिंह के द्वारा विद्यार्थियों को यातायात संकेत चिन्ह एवं उनके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इसके बाद विद्यार्थियों ने VHO कंट्रोल रूम तथा ट्रैफिक कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली को समझा। 

जितेंद्र सिंह के द्वारा विद्यार्थियों को विस्तार से ई चालान तथा ITMS प्रणाली के बारे में बताया गया।

इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर लगाए जाने वाले जुर्माने एवं दंड के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई।

इसके बाद HC जुल्फान मोहम्मद द्वारा विद्यार्थियों को पुलिस थाने की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गई।

उन्होंने FIR, रिकॉर्ड रजिस्टर, वूमेन हेल्प डेस्क, हेल्पलाइन नंबर तथा साइबर क्राइम के बारे में विद्यार्थियों से विस्तार से चर्चा की।

इसके बाद सड़क सुरक्षा क्लब के सभी सदस्य डीएसपी कार्यालय पौंटा साहिब पहुंचे।

डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को अपने आसपास जागरूकता फैलाने के साथ-साथ विद्यार्थियों द्वारा स्वयं सही तरीके से यातायात नियमों के पालन करने की बात कही।

उन्होंने कहा की सड़कों पर दिन प्रतिदिन वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में यदि प्रत्येक वाहन चालक अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सुरक्षित ढंग से वाहन चलाएं तो आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है तथा अनमोल जिंदगियों को बचाया जा सकता है।

यह कार्यक्रम महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ जगदीश चौहान के संरक्षण में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम का निर्देशन एवं संचालन सड़क सुरक्षा क्लब प्रभारी प्रोफेसर स्वाति चौहान एवं सुशील तोमर (प्राध्यापक राजनीतिक शास्त्र) के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में 40 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।