Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

स्कूल में मनाया गया वार्षिक पारितोषिक छात्रवृति कार्यक्रम

कंपनी ने नवाजे होनहार विद्यार्थी, इतने हजार की बांटी छात्रवृतियां

स्कूल में मनाया गया वार्षिक पारितोषिक छात्रवृति कार्यक्रम

देशआदेश मीडिया

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर घाट परिसर में उद्योग इकाई स्थित मैसर्ज नेंज मेड साइन्स फ़ार्मा की ओर से इस
वर्ष भी सैंकड़ों विद्यार्थियों को स्कूली सामग्री वितरित की गई।

 

वहीं बच्चों द्वारा नाटी, गाने, रासे व भाषण आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए ।

जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब स्थित नेंज़ फार्मा ईकाई ने स्कूल परिसर में पहली कक्षा से 12 वीं कक्षा तक के लगभग 736 विद्यार्थियों को निःशुल्क गर्म स्वेटर, बैग, जूते, जुराब, सेब, केले, बिस्कुट, चिप्स इत्यादि वितरित किए।

इस अवसर पर नेंज मेड साइन्स फ़ार्मा के चेयरमेन लखविंदर पाल सिंह पुरी, निदेशक मनमीत सिंह मल्होत्रा समेत कंपनी के मानव संसाधन के सदस्य चतर सिंह चौहान, अमनदीप सिंह, मिस दीप्ति कपूर, अमित पंवार, धीरज शर्मा तथा पाठशाला के प्रधानाचार्य बसंत राणा, उप प्रधानाचार्या वंदना मल्होत्रा, वरिष्ठ सहायक केदार शर्मा व स्कूल के अन्य स्टाफ साजिदा बेगम, अंजना चौहान, दिनेश बंगवाल, पदमा कपूर, मधुबाला, अंजू पूरी, प्रीतिका शर्मा, हेमंत कुमार, संजय शर्मा तथा स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सरिता देवी एवं सदस्य चतर सिंह, गुड्डी देवी
मौजूद रहे।

 

इससे पहले कंपनी के चेयरमेन लखविंदर पाल सिंह पुरी ने एक से लेकर बारहवीं कक्षा के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को वार्षिक परितोषिक के रूप में कंपनी की तरफ से छात्रवृति प्रदान की जो कि

क्रमश: इस प्रकार से रही: प्रथम कक्षा के विध्यार्थी को रू० 1000/- वार्षिक एवं इसी प्रकार कक्षा दो के
विध्यार्थी को प्रथम आने पर रू० 2,000/- वार्षिक और बढ़ते क्रम में कक्षा बारहवीं तक के विध्यार्थी को
प्रथम आने पर 12,000/- रू० की छात्रवृति दी गयी।

इसके अलावा स्कूल की एक छात्रा राधिका को नेशनल्स में सिलेक्शन के प्रोत्साहन में 5000/- रूपए का इनाम दिया गया तथा कंपनी के चेयरमैन द्वारा ये भी घोषणा की गई की जो बच्चा अच्छे अंक प्राप्त कर के हायर एजुकेशन में जाना चाहता है।

उस बच्चे के लिए निशुल्क शिक्षा कंपनी की तरफ से स्पॉन्सर की जाएगी।