Nov 22, 2024
Latest News

जब्त वाहन थानों में बने कबाड़, इस दिन होगी नीलामी

जब्त वाहन थानों में बने कबाड़, अब होगी नीलामी

देशआदेश मीडिया

यमुनानगर: जिन जब्त वाहनों से पुलिस थाने कबाड़ गोदाम जैसे दिखने लगे हैं, उनकी नीलामी की तैयारी है।

जिले के विभिन्न थानों में खड़े 508 वाहन चिह्नित किए गए हैं। इनमें 448 दोपहिया (बाइक, स्कूटर, एक्टिवा) व 60 तीन व चार पहिया (टेंपो, ट्रैक्टर, ट्रक, कार, कैंटर) वाहन शामिल हैं।

आरक्षित कीमत तय 16 जनवरी को पुलिस लाइन में इन वाहनों की नीलामी होगी।

वाहन विभिन्न आपराधिक मामलों या यातायात नियम तोड़ने सहित लावारिस हाल मिलने पर पुलिस ने जब्त किए थे, किंतु इनके मालिक इन्हें थानों से छुड़ाने नहीं आए।

खासकर यातायात नियम तोड़ने पर जब्त किए वाहनों के चालान की राशि ज्यादा देखकर भी वाहनों के मालिक उन्हें थानों से नहीं ले गए।

इससे थानों में जब्त वाहनों के पहाड़ लग गए हैं। परिसर में जगह कम पड़ने पर एक पर कई वाहन चढ़ा दिए गए हैं।

हालात ये हैं कि कई थाना परिसरों में स्टाफ व आने वाले लोगों के लिए वाहन पार्किंग सहित खड़े व बैठने को जगह कम पड़ने लगी है। साथ ही यह हजारों-लाखों रुपये के वाहन धूल व जंग से कबाड़ का रूप ले चुके हैंं।

ये है वाहनों की आरक्षित कीमत
नीलामी के लिए थानों में जब्त 448 दोपहिया (बाइक, स्कूटर, एक्टिवा) वाहनों में प्रति वाहन आरक्षित कीमत 2200 से लेकर 3800 रुपये तक रखी है।

ऐसे ही 60 तीन व चार पहिया (टैंपो, ट्रैक्टर, ट्रक, कार, कैंटर) वाहनों की आरक्षित कीमत 1800 से लेकर 2.80 लाख रुपये तक रखी है।