Oct 18, 2024
CRIME/ACCIDENT

शिक्षक की पिटाई से सूजी छात्र की आंख, विभाग ने बैठाई जांच

शिक्षक की पिटाई से सूजी छात्र की आंख,

बच्चे का करवाया मेडिकल, विभाग ने बैठाई जांच

देशआदेश मीडिया

राजकीय प्राथमिक पाठशाला द्रबला में तैनात अध्यापक ने स्कूली बच्चे की पिटाई कर दी। इस घटना में बच्चे की आंख के नीचे चोट के घाव बन गए हैं।

यह मामला बुधवार का है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग को इस मामले की सूचना मिल गई है। विभाग ने मामले की जांच बैठाने के निर्देश दिए हैं।

विभाग की ओर से जांच के लिए मौके पर टीम भेजी जाएगी। शिक्षक से भी छात्र की पिटाई करने के बारे में जवाब मांगा जाएगा।

छात्र के पिता नरैण सिंह ने बताया कि उनका बेटा स्कूल की कॉपी घर में भूल गया था। शिक्षक ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। इससे बेटे की आंख सूज गई है। इससे छात्र की आंखों की रोशनी पर असर पड़ सकता था।

उन्होंने बच्चे का मेडिकल करवाया है। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से मांग की है कि इस तरह बच्चे की पिटाई करने वाले अध्यापक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

पिता ने आरोप लगाया है कि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं। उन्होंने अध्यापक पर दबंगई करने का आरोप भी लगाया।

दूसरी तरफ, जब इस बारे में स्कूल प्रभारी मनोज कुमार से बात की गई तो उनका जवाब संतुष्टि भरा नहीं मिला। बहरहाल, अब विभाग इस मामले की जांच में जुटा है।

उधर, उप जिला शिक्षा अधिकारी चंबा जितेश्वर सूर्या ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। साथ ही मौके पर टीम भेजी जाएगी। इस तरह बच्चे की पिटाई करना सरासर गलत है। कहा कि शिक्षक से जवाब मांगा जाएगा।