Nov 21, 2024
HIMACHALLOCAL NEWS

पांवटा साहिब: पीएम नरेंद्र मोदी आज ऑक्सीजन प्लांट का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

पांवटा साहिब: पीएम नरेंद्र मोदी आज ऑक्सीजन प्लांट का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पांवटा साहिब में स्थापित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे। इसको लेकर बुधवार को उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने पांवटा साहिब पहुंचकर प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ डॉ. संजीव सहगल भी मौजूद रहे।

उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 बजे वर्चुअल माध्यम से पांवटा साहिब सहित देश के अन्य प्रदेशों में स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करेंगे। ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ के बाद पांवटा क्षेत्र में आगामी कई वर्षों तक अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी।

उन्होंने बताया कि इस ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ के बाद सिविल अस्पताल में 100 बिस्तरों में सीधे पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होगी और अस्पताल प्रशासन को बाहर से ऑक्सीजन सिलिंडर लेने की आवश्यकता नहीं होगी।

उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं, जिसके तहत पांवटा साहिब अस्पताल में वर्चुअल माध्यम से संवाद स्थापित करने के लिए दो बड़े स्क्रीन स्थापित किए गए हैं, जिनके माध्यम से जिलावासी ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ. संजीव सहगल और सिविल अस्पताल पांवटा प्रभारी डॉ. अमिताभ जैन ने बताया कि लोकार्पण के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल और लोकसभा सांसद शिमला एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप भी विशेष रुप से वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में जुड़ेंगे। जबकि, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पांवटा सिविल अस्पताल परिसर में वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे।

सीएमओ डॉ. संजीव सहगल ने बताया कि पांवटा में 1000 एलएमपी का पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है, जो जिला में अब तक का सबसे बढ़ा पीएसए ऑक्सीजन प्लांट है जिससे अस्पताल में करीब सौ मरीजों को भी ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकती है। इससे पहले मेडिकल कॉलेज नाहन में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा चुका है

Originally posted 2021-10-06 22:47:37.