अयोध्या के लिए शुरू होगी एचआरटीसी बस सेवा, यूपी सरकार ने दी मंजूरी
अयोध्या के लिए शुरू होगी एचआरटीसी बस सेवा, यूपी सरकार ने दी मंजूरी
हिमाचल प्रदेश से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू करने को उत्तर प्रदेश सरकार ने एचआरटीसी (हिमाचल पथ परिवहन निगम) को मंजूरी दे दी है। पहले चरण में तीन रूटों को मंजूरी मिली है। इसके तहत शिमला, हमीरपुर और ऊना से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी। धार्मिक सर्किट योजना के तहत एचआरटीसी अयोध्या के लिए बसों का संचालन शुरू करेगा। दूसरे चरण में नालागढ़, मनाली और धर्मशाला से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू होगी।
इन रूटों पर मिल रही धार्मिक सर्किट बस सेवा
धार्मिक सर्किट बस सेवा के तहत एचआरटीसी धर्मशाला-चिंतपूर्णी-ज्वालाजी, ज्वालाजी-वृंदावन धाम, चिंतपूर्णी-खाटू श्याम, शिमला-मां भंगायणी मंदिर हरिपुरधार के लिए बस सेवा संचालित कर रहा है। उत्तर प्रदेश के लिए वृंदावन धाम के बाद अयोध्या जी दूसरी धार्मिक सर्किट बस सेवा होगी।
धार्मिक सर्किट बस सेवा के तहत एचआरटीसी धर्मशाला-चिंतपूर्णी-ज्वालाजी, ज्वालाजी-वृंदावन धाम, चिंतपूर्णी-खाटू श्याम, शिमला-मां भंगायणी मंदिर हरिपुरधार के लिए बस सेवा संचालित कर रहा है। उत्तर प्रदेश के लिए वृंदावन धाम के बाद अयोध्या जी दूसरी धार्मिक सर्किट बस सेवा होगी।