बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत रहा GNMP का रिजल्ट
सोमवार को सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा की जिसमें गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शत प्रतिशत परिणाम दिया ।
कक्षा 12वीं के रिजल्ट के उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय में हर्ष की लहर दौड़ गई, जिसमें GNMP स्कूल के 22 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।
76 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया । वहीं 90% से अधिक विद्यार्थी 60% से अधिक अंक प्राप्त करके पास हुए।
विषय अनुसार अधिकतम अंक—
म्यूजिक 100
पॉलिटिकल साइंस 100
हिस्ट्री 99
केमिस्ट्री 98
बायोलॉजी इन 97
बिजनेस स्टडी 97
इंग्लिश 97
फिजिकल एजुकेशन 99 एकाउंट्स 95
इकोनॉमिक्स 95
12वीं के परीक्षा परिणाम की सूचना मिलते ही विद्यालय में प्रसन्नता का माहौल छा गया। विद्यार्थी उत्साह और उमंग से भर गए ।
गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के
दसवीं कक्षा के पार्थ शर्मा ने 98.2% अंक लेकर रचा नया इतिहास
वहीं सोमवार को सीबीएसई ने दसवीं कक्षा का भी परीक्षा परिणाम घोषित किया । जिसमे हर बार की तरह इस बार भी गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
विद्यालय का दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। 20 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये तथा 84 छात्र 80% से अधिक अंक पाने में सफल हुए।
विषय अनुसार अधिकतम अंक
गणित 100
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए आई)100
साइंस 99
हिंदी 96
इंग्लिश 97
सोशल साइंस 98
पंजाबी 99
दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम का पता चलते ही विद्यालय में उत्सुकता और हर्ष का वातावरण छा गया।
विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने इस अवसर पर सफल छात्रों तथा उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
स्कूल प्रबंधन ने दसवीं और बारहवीं परीक्षा परिणाम की सफलता का श्रेय अध्यापकों को देते हुए उनकी सराहना की।