दूध हुआ महंगा, अमूल और व्यास धेनु के 2 रुपये लीटर बढ़े दाम
शिमला और चंडीगढ़ में अब दूध 62 रुपये और प्रदेश के निचले हिस्सों में 60 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।
देश में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही दूध कंपनियों ने दूध के दामों में बढ़ोतरी करना शुरू कर दी है। राजधानी शिमला में अमूल दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ गए हैं। पहले अमूल दूध का आधा लीटर पैकेट 31 रुपये में मिलता था, अब 32 रुपये में मिलेगा।
शहर में वेरका दूध के सप्लायर गिरीश शर्मा ने बताया कि यह रेट लागू हो गए हैं। वहीं, वेरका ने भी दूध के रेट बढ़ा दिए हैं।
उधर, कामधेनु हितकारी मंच ने अपने व्यास धेनु दूध में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है।
शिमला और चंडीगढ़ में अब यह दूध 62 रुपये और प्रदेश के निचले हिस्सों में 60 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। नई कीमतें बुधवार से लागू हो जाएंगी। इससे पहले संस्था से फरवरी 2023 में दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।
कामधेनु हितकारी मंच के अध्यक्ष नानक सिंह ने कहा कि संस्था ने दूध उत्पादक परिवारों के हित को ध्यान में रखते हुए दामों में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी की है।
इससे पहले मदर डेयरी ने भी बीते दिन दो रुपये प्रति लीटर दाम बढ़ाए थे। उधर, जिला कांगड़ा में वेरका ब्रांड दूध का मूल्य 3 जून से दो रुपये बढ़ गया है।