Oct 14, 2025
CRIME/ACCIDENT

माफिया के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, इतना वसूला जुर्माना:DFO

माफिया के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, इतना वसूला जुर्माना:DFO

देशआदेश मीडिया

सोमवार को वन परिक्षेत्र अधिकारी पांवटा  मोहन सिंह के नेतृत्व में अवैध खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लायी गई है।

विभाग ने एक टीम का गठन किया गया जिसमें वन खंड अधिकारी पांवटा सुमंत कुमार व वन रक्षक अनवर सिंह, रणबीर, दर्शन,अजय मौजूद रहे।

टीम ने रामपुरघाट , बांगरन,राजबन में अवैध खनन करते हुए चार ट्रैक्टर को मौका पर पकड़ा जिनसे 68310 रुपए का जुर्माना वसूला गया ।

उधर, वन मण्डल अधिकारी पांवटा साहिब ऐशवर्य राज ने मामले की पुश्टि की है।