Nov 24, 2024
LOCAL NEWS

चूड़धार में पर्यटकों का लगा तांता, ठहरने और खाने की व्यवस्था करना बन रहा चुनौती

 1500 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था, पहुंच रहे 6,000 श्रद्धालु

6000 people visitng in chuddhaar
 चूड़धार में पर्यटकों का लगा तांता, ठहरने और खाने की व्यवस्था करना बन रहा चुनौती
चूड़ेश्वर सेवा समिति ने लोगों से की अपील, बहुत जरूरी हो तभी करेंं यात्रा
चूड़धार में लोगों के ठहरने और खाने की व्यवस्था करना बन रहा चुनौती
 सिरमौर और शिमला जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चूड़धार में इन दिनों श्रद्धालुओं का भारी तांता लगा हुआ है। मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने के कारण इन दिनों चूड़धार जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जा रही है।
खासकर विकेंड में शनिवार और रविवार को 5 से 6 हजार श्रद्धालु चूड़धार पहुंच रहे हैं। इस अप्रत्याशित भीड़ को देखकर प्रशासन व चूड़ेश्वर सेवा समिति भी हैरान-परेशान है।
बता दें कि चूड़धार में चूड़ेश्वर सेवा समिति की सराय और मंदिर कमेटी की सराय में लगभग 1,500 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था है। हैरान करने वाली बात यह है कि रोजाना पांच हजार से 6 हजार श्रद्धालु चूड़धार पहुंच रहे हैं।
ऐसे में चूड़ेश्वर सेवा समिति और मंदिर कमेटी को श्रद्धालुओं को ठहराने और उनके लिए खाने की व्यवस्था करने में मुश्किल पैदा हो रही है। नतीजतन अधिकतर श्रद्धालुओं को बाहर खुले आसमान के नीचे रातें गुज़ारनी पड़ रही हैं।
समस्या लगातार विकराल होती जा रही है। ऐसे में चूड़ेश्वर सेवा समिति को एडवाइजरी जारी करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
समिति ने अपील की है कि इन दिनों चूड़धार में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिसके कारण व्यवस्था करने में उन्हें भारी दिक्कत्तों का सामना करना पड़ रहा है। ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण श्रद्धालुओं को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
समिति ने अपील की है कि चूड़धार यात्रा तभी करें यदि बहुत आवश्यक हों वरना अगले कुछ समय बाद ही यात्रा का कार्यक्रम बनाएं अन्यथा यहां पर सुविधाएं सीमित होने के कारण बहुत कष्ट उठाना पड़ सकता है