Nov 22, 2024
CRIME/ACCIDENT

अवैध खनन रोकने पहुंची वन विभाग की टीम से गालीगलौज और हाथापाई

अवैध खनन रोकने पहुंची वन विभाग की टीम से गालीगलौज और हाथापाई

न्यूज़ देश आदेश

पांवटा साहिब वन मंडल के तहत पड़ने वाले जंबूखाला में अवैध खनन रोकने पहुंची वन विभाग टीम से हाथापाई का मामला सामने आया है। विभाग का आरोप है कि आरोपी चालक ट्रैक्टर को मौके से जबरन भगा कर ले गया। उसे रोकते समय दो वन कर्मियों को हल्की चोटें भी आईं हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत ट्रैक्टर मालिक पर प्राथमिकी दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन

जानकारी के अनुसार वन विभाग जमोटवा बीट की वनरक्षक सीमा को देर रात जंबूखाला में ट्रैक्टर द्वारा अवैध खनन की सूचना मिली। इसके बाद वन रक्षक सीमा, संदीप और वनकर्मी बलबीर की टीम मौके पर रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचने पर टीम ने देखा कि एक स्वराज ट्रैक्टर खाले से पत्थर लोड कर रहा है। संबंधित ट्रैक्टर चालक के पास खनन संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं पाया गया।

इस दौरान विभागीय टीम ने कार्रवाई अमल में लाए जाने के दौरान ट्रैक्टर मालिक भजन सिंह निवासी बेहड़ेवाला को सूचित किया। सूचना मिलने पर भजन मौके पर पहुंचा। ट्रैक्टर मालिक ने डैमेज रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने से साफ मना कर दिया।

वन विभागीय टीम का आरोप है कि ट्रैक्टर मालिक ने विभागीय टीम से गालीगलौज और हाथापाई भी की। उसके बाद जबरदस्ती ही ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर मौके से भगाने को कहा। खुद भी बाइक पर सवार होकर फरार हो गया।

डीएफओ कुनाल अंग्रीश ने कहा कि घटना के दौरान वनकर्मी बलबीर और वनरक्षक संदीप को ट्रैक्टर रोकने के प्रयास में हल्की चोटें भी आई हैं। वन विभाग की टीम ने हाथापाई करने वाले आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है।

डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है। डीएसपी ने कहा कि शिकायत मिलने पर पांवटा थाना में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत ट्रैक्टर मालिक भजन सिंह निवासी बेहड़ेवाला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Originally posted 2021-10-27 23:42:38.