Nov 22, 2024
HIMACHAL

अदालत के आदेशों की अवमानना करने पर इनकी गाड़ी जब्त करने के दिए आदेश

HP High Court: हिमाचल पंचायतीराज विभाग के सचिव सहित निदेशक की गाड़ी जब्त करने के आदेश

 

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने तकनीकी सहायक के नियमितीकरण मामले में अदालत के आदेशों की अवमानना करने पर पंचायत सचिव सहित निदेशक की गाड़ी जब्त करने के आदेश दिए हैं।

 

अदालत ने अपने आदेशों में पंचायत में कार्यरत तकनीकी सहायक को नियमित करने के आदेश दिए थे। विभाग ने हाईकोर्ट के आदेशों की अनुपालना करने से मना कर दिया।

 

 

न्यायाधीश ज्योत्सना रिवॉल दुआ की अदालत ने सख्त टिप्पणी करते हुए ये आदेश दिए हैं। अदालत में पंचायतीराज विभाग की ओर से कहा गया कि तकनीकी सहायक जिला कैडर में आते हैं, ऐसे में पंचायतीराज विभाग इसके लिए जिम्मेवार नहीं है।

अदालत ने कहा कि यहां पर सवाल अदालत के आदेशों की अनुपालना का है। विभाग को कोर्ट के आदेशों की पालना करनी चाहिए थी।

 

अदालत ने कहा कि अगली सुनवाई तक एचपी -07 ई 0027 और एचपी 07 ई 0003 नंबर की सरकारी गाड़ियों को प्रयोग न किए जाए।

 

हाईकोर्ट ने 25 सितंबर 2023 को तकनीकी सहायकों को दैनिक वेतनभोगी व अन्य सभी वित्तीय लाभ देने के आदेश पारित किए थे जिनकी अनुपालना विभाग ने नहीं की। इस मामले की अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी।

 

कालाअंब में पुल के नीचे मिला 14 वर्षीय प्रवासी युवती का शव

हिमाचल-हरियाणा सीमा का है क्षेत्र, पुलिस ने छानबीन शुरू की

औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के साथ सटे हरियाणा क्षेत्र में स्थित मारकण्डा नदी के पुल के नीचे एक 14 वर्षीय प्रवासी लड़की का शव बरामद हुआ है।

शनिवार सुबह हरियाणा पुलिस को सूचना मिली कि मारकण्डा नदी में पुल के नीचे किसी महिला का शव पड़ा है।

लिहाजा सूचना मिलते ही हरियाणा पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की।

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह मारकण्डा नदी के पुल से गुजर रहे कुछ लोगों ने नदी में एक शव पड़ा देखा। उन्होंने इसकी सूचना हरियाणा पुलिस को दी।

प्रारंभ में कयास लगाए जा रहे थे कि शायद कोई महिला हिमाचल क्षेत्र की ओर से नदी में बह गई होगी लेकिन मौके पर पुलिस को तफ्तीश के दौरान पता चला कि मृतक महिला नहीं बल्कि 14 वर्षीय लड़की है। उस के पिता कालाअंब में ही काम करते हैं और उत्तरप्रदेश से ताल्लुक रखते हैं।

बहरहाल, कालाअंब हरियाणा पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

मृतका की मौत की वजह का पता लगाया जा रहा है।